कोविड-19 के प्रसार को कम करने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के कारण अनेक प्रवासी मजदूरों ने अपना रोज़गार गँवाया और उनमें से करीब 30 लाख से ज्यादा प्रवासी दूसरे राज्यों से बिहार लौटे। इस विषय पर प्रोफेसर फरजाना अफ़रीदी (I4I संपादकीय बोर्ड सदस्य) के साथ बातचीत करते हुए श्री अरविंद कुमार चौधरी (प्रमुख सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार) ने बिहार लौटे मजदूरों के हित में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर प्रकाश डाला है। जिसमे उन्होने मनरेगा, गरीब कल्याण रोज़गार अभियान, जल जीवन योजना, आदि पहलकदमियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी है।
Ideas for India · कोविड-19: बिहार लौटते प्रवासी मजदूर, वहाँ की ग्रामीण आजीविका तथा सामाजिक सुर
वित्तीय समावेश, राजकोषीय नीति, राजनीतिक अर्थव्यवस्था
Subscribe Now
Thank you! Your submission has been received!
Oops! Something went wrong while submitting the form.



































































